प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022 | PM gramin ujala Yojana launching
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को 10 – 10 में एलइडी बल्ब प्रदान कराए जाएंगे इस प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अनुसार प्रत्येक परिवार को लगभग तीन से चार एलईडी बल्ब वितरित की जाएंगी प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022 को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा अगले महीने वाराणसी सहित देश के सभी 5 शहरों की ग्रामीण क्षेत्रों में शुभ आरंभ की जाएगी जिसके बाद इस प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना को अप्रैल तक पूरे भारत देश में लागू कर दी जाएगी।

PM gramin ujala Yojana launching
उजाला योजना को लांच करने का प्रथम मुख्य उद्देश एनर्जी एफिशिएंसी को गांव तक पहुंचाना है पीएम ग्रामीण उजाला योजना 2022 के सहारे बिजली बिल भी कम आएगी इससे लोगों के पैसे कम खर्च होंगे PM gramin ujala Yojana के अंतर्गत करीब 15 से 20 करोड़ सभी लाभार्थियों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब दिए जाने है प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अनुसार सेना केवल लोगों के पैसों में बचत होगी बल्कि एक अच्छा जीवन प्राप्त होगा और वह अब यह योजना के अंतर्गत एलईडी बल्ब की मांग में बढ़ोतरी होगी जिससे निवेश करना बहुत लाभदायक होगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022 का मुख्य विवरण
योजना का पूरा नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना |
इन्होंने लॉन्च की | एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नागरिक |
उद्देश्य | एनर्जी एफिशिएंसी को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना |
साल | 2022 |
एलईडी बल्ब की कीमत | ₹10 |
लाभार्थियों की संख्या | 15 से 20 करोड़ |
एलइडी बल्ब की संख्या | 60 करोड़ |
बिजली की बचत | 9324 करोड़ यूनिट |
पैसों की बचत | 50000 करोड़ रुपए |
कार्बन उत्सर्जन में कमी | 7.65 करोड़ |
PM gramin ujala Yojana का लक्ष्य
- 3 वर्षों में एल आई डी लाइट बदलने का लक्ष्य 77 करोड़
- अपेक्षित सालाना यूजर बचत 105 हजार करोड़ KWH
- पिक लोड में अपेक्षित कमी 20000 मेगावाट सालाना
- अनुमानित ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी 7 9 करोड़ CO2।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का उद्देश्य
ग्रामीण उजाला योजना का प्रथम और मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में एनर्जी एफिशिएंसी को पहुंचाना है ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत ₹10 में एक एलइडी बल्ब मुहैया कराई जाएगी जिससे कि बिजली की खपत में कमी आएगी और पैसों की बचत भी होगी योजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित होंगे और उनके जीवन यापन में भी सुधार होगा ग्रामीणों द्वारा योजना के अधीन ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में जागरूक होंगे जिससे कि पूरे भारत देश का भी विकास होगा।
पीएम ग्रामीण उजाला योजना 2022 के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार को ₹10 में एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के आदि प्रत्येक सभी परिवार को तीन से चार एलइडी बल्ब प्राप्त कराए जाएंगे।
- ग्रामीण उजाला योजना 2022 को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा शुरुआत की जाएगी।
- यह प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना अप्रैल माह संपूर्ण भारत में आरंभ हो जाएगी।
- ग्रामीण उजाला योजना के सहारे 15 से 20 करोड़ परिवारों को सेट करो मेल आईडी बल प्रदान किए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2022 के अंतर्गत 79 करोड़ टन प्रतिवर्ष कारण उत्सर्जन मैं बहुत कमी आएगी।
- योजना की लागत की पूरी भरपाई कार्बन ट्रेनिंग के अनुसार करी जाएगी।
- यह योजना लोगों के पैसों की बचत भी कर आएगी।
पीएम ग्रामीण उजाला योजना 2022 के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल की कॉपी
- फोटो आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
समीक्षा
पीएम ग्रामीण योजना योजना की समीक्षा करने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह नागरिकों के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना होगी क्योंकि इसके माध्यम से सभी को सरकार के द्वारा मुक्त एलईडी बल्ब प्रदान किए जाएंगे।