सूजी का नाश्ता रेसिपी | सूजी की ऐसे मजेदार रेसिपी जो आज से पहले आप कभी नही खाए होंगे | suji recipe in hindi | nasta recipe in hindi | सूजी का नया झटपट आसान और हेल्दी नाश्ता |सूजी का नाश्ता रेसिपी इन हिंदी | सूजी का नाश्ता रेसिपी | suji ka nashta in hindi
हेलो दोस्तों आज मैं सूजी का ऐसा चटपटा नाश्ता बनाने वाली हूं जो कि आपको ज्यादा पसंद आएगा और यह बहुत स्वादिष्ट भी होने वाला है यह ऊपर से क्रिस्पी और अंदर से नरम होता है दोस्तों इसे सुबह के नाश्ते में बना सकते हैं या शाम की चाय के साथ बना सकते हैं दोस्तों यह बच्चों को ज्यादा कर पसंद आता है दोस्तों इसे आप जरूर ट्राई करें तो चले दोस्तों सूजी का चटपटा नाश्ता बनाने।
सूजी का नाश्ता रेसिपी | suji ka nashta in hindi
सूजी का नाश्ता बनाने की सामग्री।
- सूजी एक कप।
- आलू 2 उबले हुए।
- प्याज एक बारीक कटी हुई ।
- नमक स्वाद अनुसार ।
- लाल मिर्च कुटी हुई।
- धनिया बारीक कटी हुई।
- चावल का आटा दो बड़ी चम्मच ।
- पावभाजी मसाला 2 छोटी चम्मच।
सूजी का नाश्ता बनाने की विधि।
- दोस्तो सबसे पहले गैस चालू करें और एक कढ़ाई रखें ।
- कढ़ाई मैं डेढ़ कप पानी डालें पानी डालने के बाद उसमें अच्छे से उबाल आने दें।
- उसके बाद उसमें एक कप सूजी डाले सूची डालने के बाद उसको अच्छे से मिलाते जाए ।
- उसको अच्छे से पकाए सूजी अच्छी टाइट हो जाए तो कद्दूकस किए गए आलू डालेंगे।
- और साथ ही प्याज डालेंगे और धनिया डालेंगे और दोस्तों स्वाद अनुसार नमक डालेंगे ।
- दोस्तो इन सभी को अच्छी तरह मिलाएं और साथ ही कुटी हुई लाल मिर्च भी डालें।
- और दोस्तों अच्छे से मिलाएं दोस्तों इसे हम बिल्कुल सिंपल तरीके से बनाएंगे।
- अब स्लो करें और 2 मिनट तक पकने दें अब गैस बंद करें ।
- और 1 मिनट थोड़ा ठंडा होने दें हमें ज्यादा ठंडा भी नहीं करना है।
- दोस्तों अब एक कटोरी में सुजी का पेस्ट निकालें और उसमें चावल का आटा डालें।
- और दोस्तों एक सबसे जरूरी चीज यह है कि इसमें पाव भाजी मसाला जरूरी ही डालना यह है।
- यह हमारे नास्ते को इतना स्वादिष्ट बना देगा कि फिर हमें कुछ भी डालने की जरूरत नहीं।
- इसलिए दोस्तों पाव भाजी मसाला जरूर डालें।
- और दोस्तों आप इसके साथ और मसाले डालना चाहे जैसे कि गरम मसाला तो आप डाल सकते हैं।
- और अच्छे से निकाल कर अच्छे से मोटा मोटा मीडियम फैलाले।
- और हमे बस सेट करना है इसलिए आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
- और अब फ्रीज से बाहर निकाल ले और चाकू की सहायता से मीडियम साइज के आकार में काट लें।
- और अब दोस्तों गैस चालू करेंगे और एक लोहे का तवा या पेन रखेंगे।
- उसमें चार-पांच छोटी चम्मच तेल डालेंगे और गर्म होने रख दे ।
- तेल गर्म होने पर एक एक पीसेस डालते जाएं।
- जितने बने उतने पीससे डालें ।
- तो दोस्तों एक साइड से पकने के बाद पलट दे।
- दोनों साइड से अच्छे से पक जाए तो भी निकाल लीजिए।
- और दोस्तों इसी तरह बचे हुए पीसेस को तल लीजिए ।
- दोस्तों तैयार है हमारी सूजी का चटपटा टेस्टी नाश्ता।
- इसे आप लाल चटनी हरी चटनी के साथ सभी को परोसे ।
- और दोस्तों हमारी इस रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें।
अन्य पढे:-
सोयाबड़ी से बनाएं क्रिस्पी नाश्ता
आलू बेसन का नया नाश्ता
तो दोस्तो लीजिए तैयार है फटाफट बनकर हमारी झटपट रेसिपी दोस्तों यह हमारे बच्चों को बहुत पसंद आती है और दोस्तों से हम कभी मना सकते हैं इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगता दोस्तों हमारी यह है इसलिए आपको बहुत बहुत पसंद आएगी या चटपटी होने के साथ-साथ मसालेदार और क्रिस्पी भी होती हैं दोस्तों आप इसे जरूर ट्राई करें दोस्तों आपने ऐसी रेसिपी कभी नहीं बनाई होगी तो दोस्तों इसको आप जरूर करें और हां दोस्तों आपके दोस्त और रिश्तेदारों को हमारी Recipe के बारे में जरूर बताएं ताकि वह भी इस स्वाद का आनंद ले सकते