जीरा फ्राई चावल कैसे बनाएं, jeera fried rice recipe in hindi, jeera fry chawal recipe, jeera fry chawal banane ka tarika, jeera fried rice

जीरा फ्राई चावल कैसे बनाएं

हेलो दोस्तो एक बार फिर से आपका स्वागत है आपका दोस्तों आज मैं आपको जीरा भाई चावल बना कर बताने वाली हूं जिसे आप दाल के साथ सर्व कर सकते हैं दोस्तों जीरा फ्राई चावल खाने में बहुत अच्छे लगते हैं तो चलिए दोस्तों बनाते हैं जीरा फ्राई चावल चलते हैं कि किचन की ओर।

जीरा फ्राई चावल बनाने की सामग्री।

चावल 2 ग्लास।

तेल आधी बड़ी चम्मच।

जीरा 2 छोटी चम्मच।

गरम मसाला के पत्ते। 

लॉन्ग 3 से 4 ।

इलायची 3 से 4 ।

लाल मिर्च 2 से 3।

नमक 2 चम्मच (स्वादअनुसार)।

पानी 4 क्लास।

जीरा फ्राई चावल बनाने की विधि।

सर्वप्रथम हमें गैस चालू करके उस पर एक गंजी को रख लेना है और उसमें तेल डाल लेना है।

उसके बाद तेल गर्म होने पर हमें जीरे को डालना है।

लॉन्ग डालना है।

उसके बाद ही इलाइची डालना है।

और गरम मसाला के पत्ते को डालना है।

और उसके बाद लाल मिर्च को डालना है।

दोस्तों सभी सामान को अच्छे से भुन जाने दीजिएगा।

सभी सामान अच्छे से भूनने जाने पर हमे पानी को डाल देना।

पानी डालने के बाद हमें नमक (स्वादानुसार) डालना है।

अब हमें 4 से 5 मिनट तक रुकना है जब तक कि पानी में उबाल ना आ जाए।

पानी में उबाल आने पर चावल को अच्छे से पानी से धो लेना है।

चावल को धोने के बाद आपको चावल को गंजी में डाल देना है।

और चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला देना है।

दोस्तों थोड़ी थोड़ी देर में चम्मच से चावल को मिलाते रहना है।

अब हमें चावल को 10 से 12 मिनट तक अच्छे से होने दे।

उसके बाद चावल को देख लेना है यदि चावल हो गए हो तो गैस को बंद कर देना है।

दोस्तों हमारे जीरा फ्राई चावल बनकर तैयार हैं इसे आप दाल के साथ सर्व कर सकते हो यह दाल के साथ खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं दोस्तों मैं आशा करती हूं कि आपको यह रेसिपी पसंद आई होगी तो दोस्तों मिलते हैं अगली रेसिपी में।

दोस्तों जीरा फ्राई चावल बहुत अच्छे लगते हैं दोस्तों आप इसे जरूर ट्राई करें दोस्तों यह कविता में बनकर तैयार हो जाते हैं जो ज्यादा टाइम नहीं लगता बिल्कुल हमको साधे चावल की तरह पकाना है बस क्या है की इसको बनाने से पहले हमको एक तड़का लगाना पड़ता है बस फिर क्या है मिनटों में बन जाते हैं हमारे जीरा फ्राई चावल तो दोस्तों आप ही से दाल के साथ कोई भी सब्जी हो उसके साथ सभी को सर्व करें दोस्तों जीरा फ्राई चावल बहुत अच्छे लगते हैं तो दोस्तों ऑफिस जरूर ट्राई करें दोस्तों मैं आशा करती हूं कि मेरे द्वारा बताए गए जीरा फ्राई चावल आपको पसंद ना आए होंगे तो आप दोस्तों इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें
धन्यवाद।

Leave a Comment