रोटी का नया नाश्ता कैसे बनाएं, बची हुई रोटी की रेसिपी, bachi hui roti recipe in hindi, bachi hui roti se kya banaye, bachi hui roti ki recipe

रोटी का नया नाश्ता कैसे बनाएं

दोस्तों आज हम आपको बची हुई रोटी का झटपट नाश्ता बनाना बताते हैं जोकि बहुत स्वादिष्ट होता है। इसे हम सुबह नाश्ते में बना सकते हैं दोस्तों सभी के घर में रोटी तो बच ही  जाती हैं तो वह रोटी बेस्ट हो जाती है इसलिए हम आपको बची हुई रोटी का नाश्ता बनाना बताते है। दोस्तों यह कम टाइम में बनकर रेडी हो जाता है तो दोस्तों हमें रोटी बेस्ट नहीं करना है हमारी इस रेसिपी को दोस्तों आप जरूर से जानकर ट्राई करें। दोस्तों यह नाश्ता बच्चों को तो बहुत पसंद आएगा। वह यही सोचेंगे कि कब बनकर नाश्ता रेडी हो जाए तो दोस्तों चलते हैं बनाते हैं झटपट नाश्ता।

रोटी का नाश्ता बनाने की सामग्री

रोटी 4 से 6 (आपके हिसाब से)।

तेल 1 बड़ी चम्मच।

मीठी नीम (ऑप्शनल)

जीरा आधी छोटी चम्मच।

राई आधी छोटी चम्मच।

हरी मिर्च 4 से 6 बारीक कटी हुई।

प्याज 1 बड़ी बारीक कटी हुई।

टमाटर 1 बारीक कटा हुआ (ऑप्शनल)।

लाल मिर्च पाउडर आधी छोटी चम्मच।

धनिया पाउडर आधी छोटी चम्मच।

हल्दी पाउडर आधी छोटी चम्मच।

गरम मसाला आधी छोटी चम्मच।

हरा धनिया बारीक कटा हुआ।

नमक आधी छोटी चम्मच (स्वादअनुसार)

रोटी का नाश्ता बनाने की विधि

सर्वप्रथम हम रोटी मिक्सी में पीस लेंगे हमें मिडियम ही पीसना है आप रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े भी हाथ से कर सकते हैं।

दोस्तों हम गैस चालू करेंगे और एक कढ़ाई रखेंगे।

कढ़ाई में तेल डालेंगे।

और तेल गर्म होने पर हम मीठी नीम डालेंगे (अगर आपको पसंद है तो)।

और जीरा राई डालेंगे।

और उनको हल्का सा भुनने के बाद मिर्च डालेंगे।

और उसके बाद प्याज डालेंगे।

मिर्च और प्याज भुनने पर हम टमाटर डालेंगे। 

टमाटर भुनने पर लाल मिर्च पाउडर डालना है। 

उसके बाद धनिया पाउडर डालना है।

और हल्दी पाउडर डालना है।

और आपके हिसाब से नमक डालना है।

इन सब को डाल कर अच्छी तरह भूनेंगे।

अब हम हरा धनिया डालेंगे।

साथ ही पिसी हुई रोटी डालेंगे।

अब हम अच्छे से मिलाएंगे रोटियो को कम से कम 5 मिनट तक मिलाना है ताकि रोटी अच्छे से तला जाए।

दोस्तों तैयार हैं हमारी बची हुई रोटियों का झटपट नाश्ता तो दोस्तों कैसी लगी हमारी रेसिपी कमेंट करके जरूर बताना दोस्तों हम इस नाश्ते में नींबू के रस को मिलाकर भी खा सकते हैं। जो कि बहुत लाजवाब लगता है। तो दोस्तों मिलते हैं अगली रेसपी में । दोस्तों जो तैयार है हमारी झटपट पर चटपटी मसालेदार रोटी का नया नाश्ता दोस्तों आप इसे घर पर जरूर करेंगे और दोस्तों यह रेसिपी बच्चों को बहुत पसंद आती है दोस्तों कई बार क्या है कि हमारी रोटी बच जाती है तो हम यही सोचते हैं कि इस रोटी को कैसे इस्तेमाल करें तो दोस्तों परेशान होने की जरूरत नहीं है हमारी इस रेसिपी की सहायता से आप रोटी से एक नया नाश्ता तैयार कर सकते हैं दोस्तों यह बच्चों को बहुत पसंद आता है वह यही सोचते रहते हैं कि यह कैसे बन गया और यह क्या है बिल्कुल नया जो कि हमें बहुत पसंद आया दोस्तों अगर हमारी यह रेसिपी आपको पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी यह रेसिपी के बारे में बताएं ताकि वह भी रोटी को वेस्ट ना करें और रोटी से नया नाश्ता बनाकर तैयार करें दोस्तों अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिएगा ताकि और नई रेसिपी अब तक पहुंच सके

धन्यवाद।

Leave a Comment